Search

रांची-चतरा सीमा पर चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, टीपीसी उग्रवादियों पर संदेह

 Ranchi :  रांची-चतरा सीमा पर चाचा -भतीजा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है, . यह घटना रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र स्थित दामोदर नदी पर बने रेलवे पुल के पास हुई है. मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने चाचा-भतीजा  की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना उस समय हुई जब दोनों फुटबॉल मैच देखकर देर रात घर लौट रहे थे. मृतकों की पहचान 35 वर्षीय भुनेश्वर गंझू और 28 वर्षीय नरेश गंझू के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. पुलिस दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजने में जुट गयी हा.

 फुटबॉल मैच देखने खलारी के धमधमिया गये थे  

जानकारी के अनुसार दोनों  मंगलवार को फुटबाल मैच देखने खलारी के धमधमिया गये थे. फुटबॉल मैच खत्म होने के बाद कुछ देर बाद दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने दोनों को गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों मूल रूप से चतरा जिला के टंडवा थाना अंतर्गत बड़गांव पंचायत के कोयलरा बघलता गांव के रहने वाले थे. दो युवकों की हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. दोनों युवकों की हत्या किस वजह से की गई है अब तक इसके पीछे की सही वजह सामने नहीं आ पायी है.

टीपीसी उग्रवादियों के द्वारा हत्या किये जाने की आशंका

जिन दो युवकों की हत्या ही हुई है, उनमें से नरेश कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था. चतरा के पिपरवार थाना से उसे आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. मिली जानकारी के अनुसार नरेश के घर पर कुछ महीनों पहले अपराधियों ने जमकर गोलीबारी भी की थी. भुनेश्वर और नरेश रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. टीपीसी उग्रवादियों के द्वारा हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की गयी है [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp