Kishanganj: सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई. घटना एनएच-27 पर हुई. जहां तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई. इसमें मौके पर ही तीनों छात्रों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान कटिहार जिले के बलरामपुर निवासी हेमंत कुमार दास के बेटे आदित्य नारायण, सुजल बोशाक और पूर्णिया के बायसी निवासी बिट्टू बोशाक के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार तीनों एक ही बाइक से इंटर की परीक्षा देने जा रहे थे.
इसी दौरान सिलिगुड़ी से पूर्णिया जाने वाली एनएच-27 पर वीर कुंवर सिंह बस पड़ाव के पास अहले सुबह उनकी बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें तीनों छात्रों की मौत हो गई. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर किशनगंज जा रहे थे. वहीं घटना की सूचना मिलने पर टाऊन थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक पहले डिवाइडर से टकराई. उसके बाद अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार बीस मीटर दूर फेंका गए. उसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने बताया कि आदित्य किशनगंज के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ाई कर रहा था. 15 फरवरी से उसकी 12वीं की परीक्षा थी. इसलिए परीक्षा के पहले किशनगंज किराए पर कमरा लेकर रहने आया था.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली विस चुनाव : सीलमपुर और जंगपुरा में बुर्के में फर्जी वोटिंग, पैसे बांटने के आरोप-प्रत्यारोप, बवाल
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3