Search

अनियंत्रित होकर बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौके पर मौत

Giridih: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह के पास सड़क दुर्घटना में एक 22 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई. युवक की पहचान डुमरी थाना क्षेत्र के खुदीसार पंचायत के खोटर गुरहु निवासी तिलक तुरी के पुत्र विजय तुरी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक सुरजाही पूजा के लिए निमंत्रण पत्र देकर बाइक से अपने घर लौट रहा था. तभी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में युवक के सिर में गंभीर चोटे लगी. जिसके कारण युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

इधर स्थानीय लोगों की मदद से विजय तुरी के शव को रेफरल अस्पताल पहुँचाया गया. मृतक के पिता ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व ही उसका विवाह हुआ था. हादसे की ख़बर मिलते ही परिजन डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. डुमरी थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने राज्य सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है.

देखिए वीडियो-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp