Search

मध्यप्रदेश के सीधी में अनियंत्रित बस नहर में गिरी, 35 शवों को निकाला गया बाहर

Madhya Pradesh :  मध्यप्रदेश की सीधी के रामपुर नैकि‍न थाना क्षेत्र के पटना पुल में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां बस अनियंत्रित होकर नहर में जा गिर गयी. नहर में गिरने से कई लोगों की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि बस साइड लेते समय अनियंत्रित हो गयी है. बस में 54 यात्रियों के सवार होने की बात कही जा रही है. इसे भी पढ़ें -लोहरदगा">https://lagatar.in/jawan-injured-in-id-blast-in-lohardaga-dies-during-treatment/27730/">लोहरदगा

में हुए आईडी ब्लास्ट में घायल जवान की इलाज के दौरान मौत
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/bus-1-new.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

35 शवों को निकाला गया बाहर

बस में करीब 54 यात्रियों के सवार होने की बात कहीं जा रही है. जबकि 6 लोग तैरकर बाहर निकल आये है. और अब तक पुलिस के द्वारा 35 शवों को बाहर निकाला गया है. नहर की गहराई इतनी ज्यादा है कि पूरी बस उसमें डूब गयी. इसे भी पढ़ें -बेरमो">https://lagatar.in/bermo-student-went-to-college-to-take-admission-cart-missing-from-feb-10-police-investigating/27739/">बेरमो

: एडमिट कार्ट लेने कॉलेज गया छात्र 10 फरवरी से लापता, जांच कर रही पुलिस https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/bus-2-new.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

मौके पर एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू कर रही

गोताखोर नहर में यात्रियों की खोजबीन के लिए पहुंच गयी है. एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू के लिये पहुंची है. टीम ने बस को ढूंढकर बाहर निकाल लिया है. और उसे शव को निकालने का काम किया जा रहा है. अभी तक टीम ने 35 शवों को बाहर निकाला है. इसे भी पढ़ें -इंडियन">https://lagatar.in/bumper-vacancy-in-indian-navy-see-update-here/27732/">इंडियन

नेवी में बंपर वैकेंसी, यहां देखें अपडेट  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp