Search

रांची में अंडर 15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता, पहले दिन झारखंड को पांच पदक

Ranchi :  रांची के खेलगांव स्थित गणपत राय इंडोर स्टेडियम में अंडर-15 बालक-बालिका राष्ट्रीय कुश्ती का रंगारंग आगाज बुधवार को हुआ. इस तीन दिवसीय अंडर-15 बालक फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल व बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहले ही दिन झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मेडल राज्य की झोली में डाल दिया. झारखंड के खिलाड़ियों ने 1 गोल्ड, 1 सिल्वर व 3 ब्रॉन्ज सहित 5 पदक जीते.

 पूरे देश से 870 पहलवान हिस्सा ले रहे

कुश्ती प्रतियोगिता में देशभर के 870 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. 17 दिसंबर तक यह प्रतियोगिता होगी. झारखंड के 30 पहलवानों का दल इसमें भाग ले रहा है. पहले ही दिन इन पहलवानों ने बेहतर प्रदर्शन किया. बालक वर्ग में ग्रीको-रोमन और फ्री स्टाइल इवेंट और बालिका वर्ग में सिर्फ फ्रीस्टाइल इवेंट में पहलवान शामिल हुए हैं. रांची में पहली बार नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. इस प्रतियोगिता में 120 पदक के लिए विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों के बीच दंगल शुरू हो चुका है. इनमें 30 स्वर्ण, 30 रजत और 60 कांस्य पदक शामिल हैं. इसे भी पढ़ें –  क्रिकेट">https://lagatar.in/cricket-is-a-businessman-game-not-a-gentleman-game-no-sympathy-for-virat-playing-the-victim-card/">क्रिकेट

‘जेंटलमैन’ गेम नहीं ‘बिजनेसमैन’ गेम है, विक्टिम कार्ड खेल रहे विराट से सहानुभूति नहीं
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp