alt="" width="600" height="400" />
सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप : झारखंड के विकास ने जीता कांस्य, बोले कोच-शुरू से था होनहार

Ranchi : जॉर्डन के अमान में आयोजित अंडर-17 सब जूनियर एशिसन कुश्ती चैंपियनशिप में झारखंड के विकास कच्छप ने भारत को कांस्य पदक दिलाया. इसी के साथ विकास अंडर-17 अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में पदक जीतने वाले झारखंड के पहले खिलाड़ी बन गये. विकास ने कोरिया के पहलवान को एकतरफा मुकाबले में 8-0 से हराया. विकास की मां सुखमनी तिर्की ने अपने बच्चे की सफलता का श्रेय सरकार और उनके कोच बबलू व राजीव को दिया. उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोग की वजह से ही उनके बेटे ने यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बताया कि वो बेड़ो की रहने वाली है. उनके चार बच्चे हैं. विकास सबसे छोटा है. विकास के पिता के गुजर जाने के बाद बच्चों के लालन-पालन में परेशानी हो रही थी. इसलिए 2007 में वो रांची आयी. यहां हॉकी स्टेडियम में उन्होंने साफ-सफाई का काम शुरू किया. कुछ दिनों तक वो अपने बच्चों के साथ स्टेडियम में ही रहीं. इसके बाद मोरहाबादी में ही रूम लेकर अपने बच्चों को पढ़ाया. विकास की मां ने बताया कि अभी भी वो स्टेडियम में ही काम करती हैं.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/06/Untitled-16-9.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="600" height="400" />
Leave a Comment