Search

अंडर-17 महिला फीफा वर्ल्ड कप 2022 : ट्रेनिंग के लिए चयनित झारखंड की 7 खिलाड़ियों को मिल रहा हर सहयोग, सीएम का जताया आभार

Ranchi  :  अंडर-17 महिला फीफा वर्ल्ड कप-2022 के प्रशिक्षण में झारखंड की 7 महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है. चयनित खिलाड़ियों में अंजली मुंडा, सलीना कुमारी, सुधा अंकिता तिर्की, अस्तम उरांव, पूर्णिमा कुमारी, नीतू लिंडा और अनीता कुमारी शामिल हैं. अभी सभी खिलाड़ी जमशेदपुर में आयोजित ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रही है. ट्रेनिंग लेने वाली खिलाड़ियों की कुल संख्या 33 है. इनमें बेहतरीन 18 खिलाडियों का चयन अंडर-17 महिला फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए होगा. इसमें से अगर किसी खिलाड़ियों का चयन होता है, तो वे सभी देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. इसे भी पढ़ें - हेमंत">https://lagatar.in/welfare-department-race-on-instructions-hemant-soren-giving-information-about-chief-ministers-employment-generation-scheme/">हेमंत

सोरेन के निर्देश पर कल्याण विभाग रेस, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की दे रहा जानकारी

खिलाड़ियों ने सीएम का जताया आभार

अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप के लिए चयनित पूर्णिमा ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में खिलाड़ियों को विशेष ध्यान रखा जा रहा है. पूर्णिमा ने बताया  कि वह गुमला की रहने वाली हैं. उसके गांव में लड़कियों का फुटबॉल खेलने का चलन नहीं था, बावजूद उसने यह खेल सीखा. वह पिछले तीन सालों से खेल रही है. उसके लिए यह खुशी की बात है कि वह अंडर-17 महिला फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा बनी हैं. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/police-pressure-on-dhanbads-doctor-sameer-write-that-you-have-gone-out-for-personal-work-will-return/">धनबाद

के डॉक्टर समीर पर पुलिस का दबाव -लिख कर दीजिए कि निजी काम से बाहर गए हैं, लौट आएंगे ?

यूनिसेफ ने चैंपियन ऑफ चेंज फॉर चाइल्ड राइट्स के रूप में बढ़ाया हाथ

खिलाड़ियों को ट्रेनिंग में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए खेल विभाग की ओर से फुटबॉल किट एवं यूनिसेफ की ओर टी-शर्ट्स प्रदान किया गया. यूनिसेफ ने चैंपियन आफ चेंज फॉर चाइल्ड राइट्स के रूप में चयनित खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. यूनिसेफ ने इन महिला फुटबॉल खिलाडियों को बाल अधिकारों, किशोर-किशोरियों के मुद्दों, समुचित पोषण की आवश्यकता, माहवारी स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक परामर्श आदि मुद्दों पर भी तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया है. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/the-process-of-changing-the-master-plan-of-ranchi-smart-city-begins-commercial-use-plots-will-be-smaller-the-rate-will-also-be-less/">रांची

स्मार्ट सिटी का मास्टर प्लान बदलने की प्रक्रिया शुरू, कमर्शियल यूज के प्लॉट्स होंगे छोटे, रेट भी होगा कम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp