Search

अंडर-19 वर्ल्ड कप क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया को हरा रिकॉर्ड लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचा भारत

New delhi : भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के  लिये यह गर्व करने की बात  है. यह मौका भारतीय अंडर-19 टीम के युवा खिलाड़ियों ने दी है. भारतीय अंडर-19 टीम ने इतिहास रचते हुए वेस्टइंडीज में जारी वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से मात देकर यह गौरव हासिल किया. इस जीत के साथ टीम इंडिया लगातार रिकॉर्ड चौथी बार खिताबी मुकाबला खेलेगी. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान यश ढुल ने 110 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली और उन्मुक्त चंद की बराबरी भी कर ली है. इसे भी पढ़ें-खूंटी:">https://lagatar.in/khunti-two-arrested-for-theft-mobile-and-money-recovered/">खूंटी:

चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, मोबाइल और रुपए बरामद

इनके नेतृत्व में पहुंचा था फाइनल में

भारत इससे पहले इशान किशन के नेतृत्व में साल 2016, पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में 2018, प्रियम गर्ग के नेतृत्व में 2020 और अब यश ढुल के नेतृत्व में 2022 अंडर-19 वर्ल्ड के फाइनल में पहुंचा है. इससे पहले किसी भी टीम ने यह कारनामा नहीं किया था. वहीं वर्ल्ड कप में भारत का पिछले 24 साल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजेय अभियान भी बरकरार रहा. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp