कुल 6311 लोगों की अबतक कराई जा चुका है हेल्थ स्क्रीनिंग
Ranchi: एबीवीपी जिले ग्रामीण इलाकों में आर्थिक रूप से कमजोर एवं संसाधन के अभाव से जूझ रहे लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग एवं वैक्सीनेशन अभियान चलाया. इसके लिए 12 टीम बनाई गई है. एक टीम में 5 सदस्य हैं. कुल 55 छात्र एवं पांच छात्रा कार्यकर्ता सेवा कर रहे हैं. लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग करने के क्रम में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है. आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय परामर्श के लिए भेजा जा रहा है.
कोरोना की तीसरी लहर से आम जनमानस के बचाव को देखते हुए 4 जून 2021 से 10 जून 2021 तक मिशन आरोग्य अभियान चलने वाला है. ABVP रांची की टीम ने अभी तक कुल 6311 लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग एवं वैक्सीनेशन के प्रति सकारात्मक जागरूकता अभियान किया गया है. सोमवार को रांची जिले में कार्यकर्ताओं ने 1868 लोगों का हेल्थ स्क्रीनिंग की.
इसे भी पढ़ें-सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, कोरोना खत्म होते ही ज्ञानव्यापी जायेंगे, पीएम मोदी को समझाने का प्रयास करेंगे
सेवा कार्य में इनकी रही उपस्थिति
रांची महानगर मंत्री पल्लवी गाड़ी, प्रेम प्रतीक, कुमार दुर्गेश, अनिकेत सिंह, प्रशांत गुप्ता, सौरभ कुमार, आदित्य सिंह रवि अग्रवाल, अंकित सिंह, अंकित राणा, नंद राज, पारुल गाड़ी, अंजलि गाड़ी, अंजलि लोमगा, लक्ष्मी भुट्ट कुमार, दिव्यांक गुप्ता, हंसराज, अजय कुमार, कबीर शर्मा, शिवम केसरी ने सेवा में भाग लिया.