Search

पूर्व मंत्री दुलाल के नेतृत्व में सफाई मजदूरों ने किया उप श्रमायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन

[caption id="attachment_202443" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/16-dulal-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> श्रम अधीक्षक से वार्ता करते पूर्व मंत्री सह यूनियन के संरक्षक दुलाल भुईयां व प्रतिनिधिमंडल के सदस्य[/caption]

Jamshedpur: झारखंड मजदूर यूनियन के बैनर तले सफाई एवं ठेका श्रमिकों ने आज गुरुवार को सीतारामडेरा स्थित उप श्रमायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मंत्री सह यूनियन के संरक्षक दुलाल भुईयां ने किया. राइटर बिजनेस इंफॉर्मेशन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के अधीन कार्यरत सफाई मजदूरों को उक्त कंपनी ने बिना सूचना दिए काम से बैठा दिया है. साथ ही कई मजदूरों को कंपनी ने बोनस एवं एरियर नहीं दिया है. जिसके कारण प्रदर्शन किया गया.

[caption id="attachment_202444" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/16-dulal1-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> श्रमायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते झारखंड मजदूर यूनियन के सदस्य[/caption]

उप श्रमायुक्त ने कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा 

पूर्व मंत्री ने बताया कि राइटर बिजनेस इंफॉर्मेशन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (डब्ल्यू-120)  द्वारा टाटा स्टील और टाटा मेन हॉस्पिटल के रिकॉर्ड सेक्शन में कार्यरत मजदूरों को बिना सूचना दिए काम से बैठा दिया गया. कंपनी की ओर से वर्ष 2019-20 और 2021 का बोनस, छुट्टी और एरियर का रुपया नहीं दिया गया है. वर्ष 2019-20 का पीएफ एवं ईएसआईसी का रुपया भी आधा ही जमा किया गया है. पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया ने उप श्रमायुक्त से कहा कि अगर 10 दिनों के अंदर मजदूरों की समस्या का समाधान नहीं होता है तो उनका लाइसेंस रद किया जाए और  कंपनी के भुगतान पर रोक लगाई जाय. उप श्रमायुक्त ने शिकायत कार्रवाई करते हुए राइटर बिजनेस इंफॉर्मेशन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. प्रतिनिधिमंडल में मजदूर यूनियन केंद्रीय सचिव राजेश सामंत, मजदूर नेता भूपति सरदार, लखन सामड, चैतन्य मुखी, कुंज बिभार, शशी लोहरा, कृष्णा हेम्ब्रम, शशी भूषण बास्के, अमित दास, दीपक मंंडल आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp