Sourav Shukla
Ranchi: कोरोना संक्रमण हर रोज बढ़ रहा है. राज्य भर में एक्टिव केस के आंकड़ा 45415 तक पहुंच गया है. संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सदर अस्पताल की व्यवस्था भी चरमराने लगी है. तस्वीर लोगों को डराने के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था से अवगत कराने के लिए है.
व्हीलचेयर पर ही ऑक्सीजन लगाकर मरीज करते रहे बेड का इंतजार
कोरोना संक्रमित मरीज लगातार सदर अस्पताल पहुंच रहे है. अस्पताल के अंदर बेड फुल था. मरीज की सांसें फूल रही थी, ऐसे में जान बचाने के लिए सदर अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीजों को व्हील चेयर पर ही ऑक्सीजन लगा दिया. वहीं एक मरीज को कुर्सी पर बैठा कर ही ऑक्सीजन लगाया गया. जबकि एक मरीज को स्ट्रेचर पर लेटा कर ऑक्सीजन लगाया गया. क्योंकि उसकी स्थिति गंभीर थी. जबकि एक कोरोना संक्रमित मरीज को कार में बैठा कर ही ऑक्सीजन लगाया गया.
जहां रखा गया था कोरोना मरीजों के लिए खाना, वहीं पड़ा था शव
वहीं सदर अस्पताल में अव्यवस्था की एक और तस्वीर देखने को मिली. मरीजों के लिए अस्पताल प्रबंधन के द्वारा भोजन की व्यवस्था की गयी है. गाड़ी से भोजन को उतारकर सदर अस्पताल के मेन गेट पर रखा जा रहा था और ठीक उसके बगल में ताबूत में कोरोना से मृत व्यक्ति के शव को भी रख दिया गया था.
सदर अस्पताल की व्यवस्था से नहीं थे संतुष्ट तो दूसरे अस्पताल का किया रुख
वहीं सदर अस्पताल के बाहर एक ऐसे मरीज मिले जिन्हें सदर अस्पताल की इलाज से संतुष्टि नहीं मिली. यहां उनका बेहतर इलाज नहीं हुआ तो उनके परिजन मरीज को निजी अस्पताल लेकर चले गए.