के बेरोजगार युवाओं ने हेमंत सरकार की वादाखिलाफी के प्रति नाराजगी जताते हुए हल्ला-बोल का किया एलान. युवाओं ने कहा कि हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि सत्ता में आते ही 40 हजार छात्रों को रोजगार देंगे. लेकिन हेमंत सरकार के 15 महीने के बाद भी हम युवा अपने अधिकार से वंचित हैं. इसे भी पढ़ें : काम">https://english.lagatar.in/the-work-is-not-visible-anywhere-tell-the-government-where-it-has-spent-85-percent-of-the-budget-babulal/44446/">काम
तो कहीं दिख नहीं रहा, सरकार बताये कहां खर्च कर दी बजट की 85 फीसदी राशि- बाबूलाल
बेरोजगारों युवाओं ने जाहिर किया गुस्सा
उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ हम सभी बेरोजगार युवा मधुपुर उपचुनाव में 5 अप्रैल से सरकार के लिए हल्ला-बोल करेंगे. मुख्यमंत्री झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं. उन्होंने हजारों छात्रों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. इसका परिणाम उन्हें मधुपुर के चुनाव में देखने को मिलेगा. 5 अप्रैल से 17 अप्रैल तक हम छात्रों का अभियान चलेगा. युवाओं ने कहा कि हेमंत सोरेन का कहना था कि बदलो सरकार, पाओ अधिकार. हमने सरकार तो बदल दिया, पर इतने महीने के बाद भी हम अपने अधिकार से वंचित हैं. सरकार के निर्णयों से राज्य के लगभग 40 हजार स्टूडेंट्स बेरोजगार हैं.हेमंत सरकार को वोट न देने के लिए लोगों को करेंगे जागरूक
झारखंड में जितने भी वर्ग हैं, वर्तमान सरकार ने उन्हें धोखा दिया है. इसके लिए हम मधुपुर चुनाव में सरकार के खिलाफ अभियान चलाएंगे. सरकार की युवाओं और बेरोजगारों के खिलाफ वादाखिलाफी पर हम वहां की जनता को जागरूक करेंगे कि वे उन्हें वोट न दें. सरकार ने उन्हें ठगा है. होमगार्ड के जवान का प्रदर्शन सबसे बड़ा उदाहरण है. उन्होंने कहा कि हम मधुपुर में अभियान के दौरान की जनता से अपील करेंगे कि वे एक सच्चे प्रत्याशी को चुनें, जो उनके वादों को पूरा करे. इसे भी पढ़ें : बिहारः">https://english.lagatar.in/bihar-at-least-20-people-died-in-nawada-sasaram-begusarai-and-muzaffarpur-due-to-drinking-poisonous-liquor/44413/">बिहारःजहरीली शराब पीने से नवादा, सासाराम, बेगूसराय व मुजफ्फरपुर में कम से कम 20 लोगों की मौत
Leave a Comment