: BSL के जख्मी कर्मी की इलाज के दौरान मौत , परिवार वालों ने किया हंगामा
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
मिली जानकारी के अनुसार परसा पतरा जंगल में रविवार को स्थानीय लोगों ने एक युवती का सिर कटा हुआ शव देखा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. युवती की उम्र 19-20 वर्ष के करीब बतायी जा रही है. इस मामले में आशंका जतायी जा रही है कि युवती की हत्या कहीं और कि गई है और इसके बाद उसके शव को लाकर फेंक दिया गया. ख़बर लिखे जाने तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है. इसे भी पढ़ें -ब्रिटेन">https://lagatar.in/uk-research-reveals-new-strain-of-coronavirus-is-dangerous-expert-to-get-rid-of-this-problem/14795/">ब्रिटेनके शोध में खुलासा, कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन खतरनाक, इस मुसीबत से निजात पाने में जुटे विशेषज्ञ
युवती के सिर तलाश कर रही है पुलिस
पुलिस युवती के सिर की तलाश कर रही है. पुलिस के द्वारा जंगल में युवती की सिर की खोजबीन की जा रही है. युवती के सिर मिलने के बाद ही उसकी पहचान करना संभव हो पायेगा. अभी तक घटना व युवती के संबंध में कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना क्षेत्र में फैलने मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-is-active-on-twitter-29-problems-being-dealt-with-every-day/14751/">झारखंडपुलिस ट्विटर पर है एक्टिव, हर दिन निपटा रही 29 समस्यायें

Leave a Comment