Chibasa : सड़क किनारे अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. यह मामला जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र स्थित तडंगा पुरनापानी गांव का है. जहां शनिवार की देर रात सड़क पर एक महिला का शव बरामद किया गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
महिला की नहीं हो पाई है पहचान
महिला की पहचान नहीं हो सकी. महिला की उम्र करीब 45 साल बताई जा रही है.मामले की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. महिला की मौत कैसे हुई है. इसकी सही वजह सामने नहीं आई है.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस
चाकुलिया थाना क्षेत्र स्थित तडंगा पुरनापानी गांव में स्थानीय लोगों ने महिला के शव को देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस की दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है.