Search

मॉनसून सत्र में Uniform Civil Code बिल संसद में पेश होने की संभावना, संसदीय स्थायी समिति की बैठक 3 जुलाई को

New Delhi : खबर है कि केंद्र की मोदी सरकार आगामी मॉनसून सत्र में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) बिल संसद में पेश करने जा रही है. सूत्रों के अनुसार सरकार ने संसद के मॉनसून सत्र में Uniform Civil Code बिल लाने की कवायद पूरी कर ली है. खबर यह भी है कि समान नागरिक संहिता कानून संबंधी बिल संसदीय समिति को भी भेजा सकता है.                                         नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें

14 जून को विधि आयोग ने लोगों से सुझाव मांगा था

जानकारी के अनुसार समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर सांसदों की राय जानने के लिए संसदीय स्थायी समिति की बैठक 3 जुलाई को होगी. इस बैठक में विधि आयोग, कानूनी मामलों के विभाग और विधायी विभाग के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. याद करें कि 14 जून को विधि आयोग द्वारा समान नागरिक संहिता पर आम लोगों से सुझाव मांगा गया था. इसी मुद्दे पर इन तीनों विभागों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है.

UCC के तहत सभी धर्मों के लिए एक कानून होगा

समान नागरिक संहिता के तहत सभी धर्मों के लिए एक कानून की व्यवस्था होगी. बता दें कि हर धर्म का पर्सनल लॉ है, जिसमें शादी, तलाक और संपत्तियों को लेकर अपने-अपने कानून हैं. जान लें कि UCC लागू होने से सभी धर्मों के लोगों के मामले सिविल नियमों से निपटाये जायेंगे. UCC के अंतर्गत शादी, तलाक, गोद लेने, उत्तराधिकार और संपत्ति का अधिकार से जुड़े कानूनों को सुव्यवस्थित किया जायेगा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment