Search

खुशहाल एवं आत्मनिर्भर भारत विकसित करने वाला है केंद्रीय बजट : डॉ. गोस्वामी

Ghatshila: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.  दिनेशानंद गोस्वामी ने केंद्रीय बजट को खुशहाल एवं आत्मनिर्भर भारत विकसित करने वाला बजट बताया है. कृषि क्षेत्र के विकास तथा गरीब कल्याण पर बजट का विशेष जोर है. जैविक खेती को प्रोत्साहन, फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने तथा सिंचाई सुविधाओं के विस्तार से किसानों की आय बढ़ेगी. इसे भी पढ़ें: कोरोना">https://lagatar.in/corona-67-percent-of-the-states-patients-recovered-within-seven-days-was-on-the-peak-on-january-14/">कोरोना

: सात दिन के अंदर राज्य के 67 प्रतिशत मरीज हुए ठीक, 14 जनवरी को पीक पर था

रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी

उन्‍होंने कहा कि कृषि तथा लघु व कुटीर उद्योगों के विकास के फलस्वरूप रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी. गांवों में इंटरनेट के विस्तार तथा सड़क एवं रेलवे के आधारभूत संरचनाओं के विकास से आर्थिक विकास की गति तेज होगी. गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए बजट में कई प्रावधान किए गए हैं. यह बजट नया एवं मजबूत भारत के निर्माण की रूपरेखा बनाने वाला बजट है. इसे भी पढ़ें:आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-9-20-lakh-taken-in-the-name-of-getting-a-job-if-not-returned-murdered-two-arrested/">आदित्यपुर

: नौकरी दिलाने के नाम पर लिये 9.20 लाख, लौटाना न पड़े तो कर दी हत्या, दो गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp