Latehar: सांसद कालीचरण सिंह ने रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में केंद्रीय बजट को लेकर प्रेस वार्ता की. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का जो बजट पेश किया है उसका दूरगामी परिणाम होगा. यह बजट देश के समावेशी विकास में भविष्य की दृष्टिकोण से तैयार किया गया है. यह बजट देश को विकास की राह में बहुत आगे ले जायेगा. मौके पर जिला अध्यक्ष पंकज सिंह व उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे. सांसद ने कहा कि केंद्रीय बजट देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण बजट है. भाजपा सरकार के पिछले दस वर्षों के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था 11 वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.
सांसद ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले बजट से साढ़े 12 प्रतिशत अधिक वृद्धि की गयी है. शिक्षा में 15 प्रतिशत, कौशल विकास एवं रोजगार सृजन को लेकर 27 प्रतिशत और कृषि के क्षेत्र में 17 प्रतिशत अधिक का प्रावधान किया गया है. आगे बताया कि इस बजट में देशभर में 14 हजार किलोमीटर तीसरी लाइन बनाने का लक्ष्य रखा गया है. आधुनिकीकरण के तहत 432 बड़े स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. देश भर में 35 नई एयरपोर्ट बनाए जाने हैं. धनबाद, बोकारो व पलामू में एयरपोर्ट बनाये जायेगें. प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री बंसी यादव, चतरा के पूर्व जिला अध्यक्ष विनय, मुकेश पांडेय, उषा देवी, राजकुमार प्रसाद, पिंटू रजक आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – अमित शाह ने कहा, विपक्ष को जो कहना है, कहे, मोदी सरकार पूरे 5 साल चलेगी…
[wpse_comments_template]