Search

डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर कैबिनेट की बैठक, शोक प्रस्ताव पारित, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी, सोनिया गांधी अंतिम दर्शन करने पहुंचे

NewDelhi : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा देश को दिये गये योगदान को याद किया गया और एक शोक प्रस्ताव पारित किया गया. डॉ मनमोहन सिंह का कल 92 साल की उम्र में निधन हो गया. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने उनके आवास पर पूर्व पीएम के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किये और श्रद्धांजलि दी.

सरकार ने सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया

जानकारी दी गयी है कि श्री सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार 28 दिसंबर को राजकीय सम्मान के किया जायेगा. उनकी बेटी अमेरिका से आ रही हैं. बता दें कि पूर्व पीएम के निधन पर सरकार ने सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp