Latehar: सरायकेला-खरसावा के पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष सोनू सरदार की हत्या कर दी गयी. वे एक शादी समारोह से लौटने रहे थे. इसी क्रम में उनके विद्यालय के करीब अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी. लातेहार पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार एवं महासचिव अनूप कुमार ने इस घटना घोर निंदा की है. उन्होंने कहा कि एक पारा शिक्षक जो बीस वर्षों से अल्प मानदेय में सेवा देते आ रहे थे, उनकी इस प्रकार हत्या हो जाना ये सरकार की नाकामी है. उन्होंने कहा कि अभी तक पारा शिक्षकों के लिए कोई सेवा शर्त नियमावली नहीं और ऊपर से पारा शिक्षकों के साथ ऐसी घटना घटती है तो पारा शिक्षकों को कुछ नहीं मिल पाता है. सरकार भी पारा शिक्षकों की मौत पर न तो एक शब्द बोलती है और ना ही कोई मदद करती है. उन्होंने दिवगंत सोनू के परिजनों को सरकारी नौकरी और 20 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की.
कुमार ने कहा कि विगत पांच वर्षों से पारा शिक्षकों की नियमावली फाइलों में अटकी है. इस घटना से सभी पारा शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होने कहा कि संगठन अपने स्तर से आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया है. हत्या की निंदा करने वालो में प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश पाठक, लातेहार जिला अध्यक्ष अतुल सिंह, अनूप कुमार, बेलाल अहमद, अभिनव मिश्र, अरविंद कुमार, शेखर यादव, पवन यादव, रुद्र प्रताप सिंह, लाल अमित सिंह, आशीष नाथ शाहदेव, गोविंदा कुमार, उमेश साहू, गुलाम अनवर, कुमार संजय सिंह, राजेश सिंह, विनोद मिश्र, राजेश यादव, मो अख्तर, प्रदीप दुबे, समोधी यादव, रितेश पटेल, सुमन सिंह, सतपाल उरांव, विजय गुप्ता, दिलीप प्रसाद, दिनेश ठाकुर, सत्यनारायण ठाकुर, सीता राम सिंह, विगन राम, उमेश यादव व ओम प्रकाश क्षत्रिय आदि का नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें – योगी ने संभल मुद्दे पर विपक्ष पर हल्ला बोला, प्राचीन मंदिर और बजरंग बली की मूर्ति रातों-रात आ गयी क्या?
Leave a Reply