Dhanbad : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान गुरुवार को धनबाद पहुंचे. बरवाअड्डा स्थित किसान चौक पर भाजपा सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा, शत्रुघ्न महतो और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने किसान चौक स्थित किसान की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.इसके बाद केंद्रीय मंत्री सीधे आईआईटी (आईएसएम) पहुंचे जहां उन्होंने 1 अगस्त को आयोजित होने वाले 45वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों का जायजा लिया.
इस भव्य समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. उनके साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भी उपस्थित रहेंगे.दीक्षांत समारोह में देशभर से आए छात्र-छात्राओं को डिग्री और मेडल प्रदान किए जाएंगे.
Leave a Comment