Search

रांची: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एमडीए अभियान का किया ऑनलाइन उद्घाटन

Ranchi: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने फाइलेरिया उन्मूलन के तहत एमडीए अभियान का विधिवत उद्घाटन ऑनलाइन किया. इस अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की.

राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की आवश्यकता

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड एक आदिवासी बहुल और पिछड़ा राज्य है, जहां स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने की अत्यंत आवश्यकता है. उन्होंने रांची में एम्स की स्थापना, पांच नए मेडिकल कॉलेजों एवं मेडिकल सिटी की मांग रखते हुए केंद्र से विशेष पैकेज की गुहार लगाई.

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए रणनीतिक कदम

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार फाइलेरिया उन्मूलन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कई रणनीतिक कदम उठाए गए हैं. इस बार राज्य के 14 जिलों में बड़े पैमाने पर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लगभग 1.80 करोड़ लक्षित जनसंख्या को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

जन आंदोलन बनाने के लिए प्रयास

फाइलेरिया उन्मूलन को जन आंदोलन बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. स्कूल, कॉलेज, स्वयं सहायता समूह, नेहरू युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, पंचायत प्रतिनिधि और एनसीसी कैडेट्स की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. इसके अलावा, रेडियो, दूरदर्शन, माइकिंग, अखबार और दीवार लेखन के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है. इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-leaves-for-france-dinner-with-president-macron-this-evening-will-go-to-america-on-february-12/">पीएम

मोदी फ्रांस रवाना, राष्ट्रपति मैक्रों के साथ डिनर आज शाम, 12 फरवरी को अमेरिका जायेंगे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Follow us on WhatsApp