Ranchi : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पहुंचते ही मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का स्वागत पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया. उसके बाद गजेंद्र सिंह सीधा प्रोजेक्ट बिल्डिंग के लिए रवाना हो गए. पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर केंद्रीय मंत्री के साथ प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री के साथ मौजूद हैं. जहां केंद्रीय योजना हर घर नल जल योजना के अलावा स्वच्छता अभियान की समीक्षा हो रही है. इस दौरान विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद हैं.
केंद्रीय मंत्री सभी जिलों के अफसरों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे हैं और योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं. इस दौरान विभाग के केंद्रीय सचिव विनी महाजन भी रांची आयी हैं. विभागीय सचिव बैठक के बाद राज्य जल प्रयोगशाला हीनू और रातू में नल जल योजना का निरीक्षण करेंगी.
यहां बता दें कि झारखंड में केंद्र प्रायोजित हर घर नल जल योजना योजना की प्रगति काफी धीमी है. समीक्षा बैठक में इस मामले को लेकर भी चर्चा हो सकती हैं. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के होटल रेडिसन ब्लू जाने खबर है.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में नक्सलियों के निशाने पर हैं रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट
[wpse_comments_template]