Search

केंद्रीय मंत्री व भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार आज मुर्शिदाबाद पहुंचे, हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की

Murshidabad : मुर्शिदाबाद में हुए हिंसा के बाद केंद्रीय मंत्री व भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार आज मुर्शिदाबाद पहुंचे. उन्होंने मुर्शिदाबाद के समशेरगंज में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की. बता दें कि मुर्शिदाबाद में 11 अप्रैल की हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. हालांकि प्रशासन ने सुकांत मजूमदार को वहां जाने की इजाजत नहीं दी थी. भाजपा राज्य में कानून व्यवस्था की विफलता को लेकर राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही है. पीड़ितों से मिलने के बाद मजूमदार ने कहा कि अगर कलकत्ता हाई कोर्ट राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को जांच करने की अनुमति देता है तो सरकार को अदालत के आदेशों का पालन करना होगा/ सुकांत मजूमदार ने इलाके के मंदिरों का भी दौरा किया. कुछ हिंदू परिवारों के लौट जाने को लेकर समशेरगंज से टीएमसी विधायक अमीरुल इस्लाम ने कहा, इन लोगों को जबरदस्ती वापस नहीं लाया गया, वे स्वेच्छा से वापस आये हैं. कहा कि उनके इलाके में घरों में तोड़फोड़ नहीं की गयी है. वे सभी डर के मारे भाग गये, लेकिन अब वे अपने घर लौट रहे हैं. हमारा शहर (समशेरगंज) सामान्य स्थिति में लौट रहा है. स्थिति शांतिपूर्ण है. हमारा भाईचारा कायम रहेगा. खबरों के अनुसार मारे गये पिता-पुत्र हरगोविंद दास और चंदन दास पर हमले के कुछ मिनट बाद का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो 21 सेकेंड का है. दंगाइयों ने पिता-पुत्र की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी थी. इस वीडियो में दोनों खून में लथपथ दिखाई दे रहे हैं. हरगोविंद दास के घर में तोड़फोड़ की गई, पथराव किया गया और फिर उपद्रवियों ने दोनों को इतना पीटा कि वे खून से लथपथ हो गये. बाद में उनकी मौत हो गयी. पुलिस द्वारा इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पश्चिंम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस भी दो दिन पहले मालदा और मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों में गये थे. बीएसएफ के राहत शिविरों में बड़ी तादाद में लोगों ने राज्यपाल बोस को आपबीती सुनाई . राज्यपाल ने उनकी पीड़ा सुनी और भरोसा दिया कि उनकी सुरक्षा की जायेगी. कहा कि वे राज्यपाल केंद्र को रिपोर्ट करेंगे. सुकांत मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी ने पहले ही पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश लाइट बना दिया है. हिंदुओं की हत्या की जा रही है...हम सभी बांग्लादेश की स्थिति से वाकिफ हैं. मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है. ममता बनर्जी ने राज्यपाल के दौरे को लेकर भाजपा पर हमलावर हैं. उन्होंने मुर्शिदाबाद नहीं करने जाने की सलाह दी थी. लेकिन राज्यपाल नहीं माने. ममता बनर्जी ने बंगाल की जनता को खुला पत्र लिखकर कहा है कि पश्चिम बंगाल का चुनाव नजदीक देख कर भाजपा और उसके सहयोगी संगठन अचानक बहुत सक्रिय और आक्रामक हो गये हैं. भाजपा राज्य में अशांति फैलाने की साजिश में लगी हुई हैं. आरएसएस भी इसमें शामिल है. वे फूट डालो और राज करो का खेल खेलना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की जनता से बीजेपी के झांसे में नहीं आने की अपील की है. इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/stock-market-jumped-855-points-investors-earned-6-lakh-crores-bse-market-cap-crossed-5-trillion-dollars/">शेयर

बाजार 855 अंक उछला, निवेशकों ने कमाये 6 लाख करोड़, BSE Market Cap का आंकड़ा 5 ट्रिलियन डॉलर के पार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp