मुंडा">अर्जुन मुंडा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा की लगातार">http://english.lagatar.in">लगातार
बंगाल और असम विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त रहा. मंगलवार को ही बंगाल से दिल्ली लौटा हूं. असहज महसूस करने पर उन्होंने कोविड टेस्ट कराया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अर्जुन मुंडा ने संपर्क में आये लोगों से कोरोना टेस्ट करा लेने की अपील की है.
पिछले कुछ दिनों से मैं लगातार बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त रहा।कल ही बंगाल से दिल्ली लौटा हूं।कुछ uneasy महसूस करने के कारण मैंने कोविड-19 जांच कराया। रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।हाल के दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं, वो अपनी जांच कराएं और सजग रहें।
— Arjun Munda (@MundaArjun) April">https://twitter.com/MundaArjun/status/1379710386484563974?ref_src=twsrc%5Etfw">April
7, 2021
Leave a Comment