Search

दो अक्टूबर को सीनियर आर्चरी नेशनल चैंपियनशिप का उदघाटन करेंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

Jamshedpur : जमशेदपुर में दो अक्टूबर से आयोजित होने जा रहे 40 वें एनटीपीसी सीनियर आर्चरी नेशनल चैंपियनशिप को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होने जा रही इस प्रतियोगिता का सुबह 10 बजे केंद्रीय जनजाति मामलों के मंत्री सह भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा करेंगे. यह प्रतियोगिता आगामी दस अक्टूबर तक चलेगी. इस प्रतियोगिता का आयोजक टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिवीजन है. दूसरी ओर गुरुवार को देर शाम केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की ओर से इस प्रतियोगिता की तैयारी के संबंध में जानकारी ली गई. ऑनलाइन मीटिंग के जरिए झारखंड आर्चरी एसोसिएशन के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रतियोगिता की तैयारी बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया. एक अक्टूबर को विभिन्न यूनिट के तीरंदाज जमशेदपुर पहुंचेंगे. बैठक में मुख्य रुप से वरीय उपाध्यक्ष बेली बोधनवाला, सुमंत चंद्र मोहंती, सचिव पूर्णिमा महतो,  भारतीय तीरंदाजी संघ के महासचिव प्रमोद चंदुरकर, प्रकाश राम, विशाल कुमार आदि मौजूद थे. साथ ही टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के वीपी चाणक्य चौधरी की ओर से चार अक्टूबर को टीएए के स्थापना दिवस पर भी केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को आमंत्रित किया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp