Search

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटी में ऑक्सीजन प्लांट का किया ऑनलाइन उद्घाटन

ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड उपलब्ध

Khunti: कोविड को लेकर सरकार सक्रिय है. इसी के तहत रविवार को जिले के MCH अस्पताल परिसर के ऑक्सीजन प्लांट का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस अवसर पर खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ऑनलाइन जुड़े. साथ ही जिले के उपायुक्त  शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर और उपविकास आयुक्त सहित चिकित्साकर्मी मौजूद थे.

जिला प्रशासन का प्रयास सराहनीय

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन खूंटी की पहल से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है. इससे अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी. जिला प्रशासन का यह प्रयास सराहनीय है. प्लांट के लगने से खूंटी के साथ-साथ अन्य जिलों के संक्रमित मरीजों को भी फायदा होगा.

इस दौरान विधायक नीलकंठ मुंडा ने कहा कि इससे कोरोना से लड़ने में काफी मदद मिलेगी. इससे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ हो गई है. संक्रमित मरीजों को समय पर ऑक्सीजन मिल सकेगा. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल में सभी ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, कंसंट्रेटर, आईसीयू बेड और अन्य संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. मरीजों को यहां हर सुविधा मिलेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp