Search

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ऑनलाइन किया कोरोना जागरुकता रथ समारोह का शुभारंभ

Khunti: खूंटी समाहरणालय सभागार में संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को कोरोना जागरुकता रथ के शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने ऑनलाइन किया. इस दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानुनगो समेत कई अधिकारी थे.

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/50-lakh-extortion-sought-from-land-trader-in-the-name-of-shooter-aman-singh-in-ranchi-jail/78947/">रांची

जेल में बंद शूटर अमन सिंह के नाम पर जमीन कारोबारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी       

बच्चों का भविष्य बनेगा

अर्जुन मुंडा ने कहा कि कोरोना काल मे बच्चों का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है. इससे बच्चों का भविष्य बनेगा और सुरक्षित रहेगा. कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जिले के बच्चों को सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा जाएगा. जो यह निर्धारित करेगा कि जिले से कोई भी बच्चा बाल तस्करी और बाल श्रम का शिकार ना हो. कहा कि जागरुकता वाहन के माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण के संबंध में जागरूक किया जायेगा. इसका फायदा राज्य के लोगों को होगा.

 इसे भी पढ़ें-  कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-claimed-5000-billion-fraud-was-committed-from-banks-in-seven-years/78623/">कांग्रेस

ने दावा किया, सात साल में बैंकों से हुई 5000 अरब की ठगी, RBI की रिपोर्ट का हवाला दिया, मोदी सरकार पर हल्ला बोला      

कार्यक्रम के दौरान डीसी शशि रंजन ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव कि बात है कि आज के इस वेबिनार कार्यशाला के लिए खूंटी जिला का चयन किया गया है. जिले में बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं. कहा कि मैपिंग प्रकिया को अंजाम देने के लिए सबसे पहले हमने जिला अधिकारियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके बाद जिले के सभी प्रखंडो में आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाओ और पारा लीगल वालंटियर को कठिन परिस्तिथिति में रहने वाले बच्चों की मैपिंग प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया. तब इसका शुभारंभ किया गया.

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-university-teachers-are-in-a-state-of-disarray-contracted-teachers-did-not-get-salary-for-two-and-a-half-years-guest-teachers-of-second-shift/78510/">रांची

यूनिवर्सिटी के शिक्षकों का हाल बेहाल, अनुबंधित शिक्षकों को सवा साल तो द्वितीय पाली के अतिथि शिक्षकों को दो साल से नहीं मिला वेतन       

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp