50 फीसदी अनुदान पर मिलेगा बीज
Khunti: कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा 2021 के लिए कृषकों को 50% अनुदान पर बीज उपलब्ध कराए जाने वाले कार्यक्रम का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया. इसमें मुख्य अतिथि, केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अलावा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा और जिले के उपायुक्त मौजूद थे. इस दौरान कृषि विभाग द्वारा 50% अनुदान पर उपलब्ध कराए जाने वाले बीजों का आवंटन किया गया है.
इसे भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष : झारखंड में बढ़ी हरियाली, लेकिन रांची में पिछले तीन साल में कटे 80 हजार पेड़
बीज के लिए आवेदन देना होगा
बताया गया कि सभी प्रकार के बीजों का वितरण लैंपस के माध्यम से किया जाएगा. इच्छुक कृषक बीज प्राप्त करने के लिये अपनाे मोबाइल और आधार नंबर के साथ बीज के मांगपत्र का आवेदन अपने BTM/ATM/ कृषक मित्र को देंगे. इसके बाद टोकन लेकर लैंपस से बीज ले सकते हैं. जिन कृषकों को लैंपस से बीज लेने में कठिनाई है, उन्हे “Seed on Call” की सुविधा प्रदान की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने CSIR की बैठक में कहा, कोरोना महामारी दुनिया के सामने इस सदी की सबसे बड़ी चुनौती
सहायता केंद्र की सुविधा
बताया गया कि “Seed on Call” की सुविधा प्राप्त करने के लिए कृषकों को कृषक सहायता केंद्र, खूंटी के फोन नंबर- 8797959044 पर कॉल करना होगा. इसके अलावा वाट्सअप कर बीज के बारे में जानकरी ले सकते हैं. कृषकों की सहयता के लिये जिला कृषि कार्यालय में पदाधिकारी और कर्मियों की नियुक्ति की गई है. इसके लिए कृषि निरीक्षक मधुसूदन कुमार सिन्हा और सहायक तकनीकी प्रबंधक सुहावन बसन्त हेरेंज को नियुक्त किया गया है. यहां बीजों का वितरण पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर किया जाएगा. इसलिए कृषकों को मौके का लाभ उठाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- रांची जिले में ट्रांसजेंडर के लिए शुरू हुआ विशेष टीकाकरण अभियान, 7546028221 नंबर जारी