
‘Go Corona Go’ कहने वाले केंद्रीय मंत्री अठावले संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

Mumbai : ‘गो कोरोना, गो’ का नारा देने वाले केंद्रीय राज्य सामाजिक न्याय मंत्री सह रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के चीफ रामदास अठावले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वह फिलहाल बॉम्बे हॉस्पिटल में एहतियाती तौर पर एडमिट हैं. इसकी पुष्टि मंगलवार को उनके दफ्तर की ओर से की गई है. 60 साल के अठावले को डायबिटीज भी है.