Search

‘Go Corona Go’ कहने वाले केंद्रीय मंत्री अठावले संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

Mumbai : ‘गो कोरोना, गो’ का नारा देने वाले केंद्रीय राज्य सामाजिक न्याय मंत्री सह रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के चीफ रामदास अठावले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वह फिलहाल बॉम्बे हॉस्पिटल में एहतियाती तौर पर एडमिट हैं. इसकी पुष्टि मंगलवार को उनके दफ्तर की ओर से की गई है. 60 साल के अठावले को डायबिटीज भी है.

गो कोरोना गो का वीडियो खूब हुआ था वायरल

फरवरी 2020 में मत्री ने एक प्रार्थना सभा में ‘गो कोरोना, गो’ का नारा दिया था. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हुआ था. इस क्लिप में उनके साथ एक चीनी राजदूत और कुछ बौध भिक्षु भी थे.

एक दिन पहले एक्ट्रस पायल घोष को कराया था पार्टी में शामिल

मंत्री अठावले ने सोमवार को एक्ट्रस पायल घोष को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में शामिल कराया था। कार्यक्रम में अठावले ने मास्क तो लगाया था, लेकिन उनका नाक मुंह खुले थे. वही मंत्री ने इसी साल जून में चाइनीज फूड का भी विरोध किया था. इसके बाद टिवटर पर गो कोरोना गो, गो चाइना गो, मंचूरियन गो टैग्स टॉप ट्रेंड करने लगे थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp