Search

धनबाद: केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया का गुजराती समाज ने किया स्वागत

Dhanbad: केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया शुक्रवार को एकदिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे. उनके आगमन पर शहर में खासा उत्साह देखने को मिला. विभिन्न स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. अपने दौरे की शुरुआत में डॉ. मांडविया बैंक मोड़ स्थित स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे जहां कोलफील्ड गुजराती समाज की ओर से उनका अभिनंदन किया गया. मंदिर में भगवान स्वामीनारायण के दर्शन के बाद उन्होंने गुजराती भाषा में समाज को संबोधित किया. अपने उद्बोधन में उन्होंने गुजराती समाज के सांस्कृतिक, सामाजिक और राष्ट्र निर्माण में योगदान की सराहना की. उनके वक्तव्य से उपस्थित जनसमूह में विशेष उत्साह देखा गया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री रणधीर वर्मा चौक पहुंचे जहां विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ उनका भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर झरिया विधायक रागिनी सिंह, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. अपने दौरे के दौरान डॉ. मांडविया ने डीजीएमएस (महानिदेशालय खान सुरक्षा) कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने श्रम और खनन से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा भगवान स्वामीनारायण की शिक्षा पद्धति जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाने की प्रेरणा देती है. आज समाज में सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की आवश्यकता है. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-governor-leaves-for-violence-affected-murshidabad-malda-tour-rejects-mamatas-request/">पश्चिम

बंगाल के राज्यपाल हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद- मालदा के दौरे पर रवाना, ममता का आग्रह ठुकराया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp