Search

आतंकियों की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, IB की रिपोर्ट में खुलासा

Patna : आईबी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बीजेपी के कई नेता आतंकियों के निशाने पर है. जिसमें से सबसे ऊपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह है. इसकी सूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भी जारी की गई है. वहीं आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान ने अपनी पत्रिका के नए एडिशन में बीजेपी के खिलाफ हमले की बात लिखी है. हमले की बात को आतंकी संगठन ने अपने ट्विटर अकांउट पर भी शेयर किया है. पढ़ें - 25">https://lagatar.in/25-thousand-crore-scam-cm-orders-inquiry-against-former-jsirc-chairman-and-others/">25

हजार करोड़ का घोटाला : CM ने दिये JSIRC के पूर्व चेयरमैन व अन्य के खिलाफ जांच के आदेश
इसे भी पढ़ें - जली">https://lagatar.in/the-prisoner-reached-the-court-with-burnt-and-dry-bread-said-sir-this-kind-of-food-is-available-in-jail/">जली

और सूखी रोटी लेकर कैदी पहुंचा कोर्ट, कहा- साहब जेल में मिलता है इस तरह का खाना

बीजेपी के कई नेता इस लिस्ट में शामिल है

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पहले भी कई बार फोन में धमकी मिल चुकी है. गिरिराज सिंह अकेले बीजेपी के नेता या मंत्री नहीं है. जो इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के निशाने पर हैं. बल्कि कई नेता इस लिस्ट में शामिल हैं. इसको लेकर गृह मंत्रालय की ओर से सूचना दी गई है. जिसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट रहने को कहा है. इस मामले में पुलिस मुख्यालय की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है. इसे भी पढ़ें -मॉनसून">https://lagatar.in/monsoon-session-woman-mp-in-bahubali-avatar-carrying-gas-cylinder-oppositions-attack-on-inflation-smriti-irani-hits-back-at-rahul/">मॉनसून

सत्र : गैस सिलेंडर लेकर बाहुबली अवतार में महिला सांसद, महंगाई पर विपक्ष का हल्ला बोल, स्मृति ईरानी का राहुल पर पलटवार

वायस ऑफ खुरासन पत्रिका ने बीजेपी के खिलाफ हमले की बात का जिक्र किया है 

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ‘खुरासन डायरी’ ने ट्विटर पर 14 जुलाई को इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रांत (ISKP) के कवर पेज को शेयर किया था. जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है. वायस ऑफ खुरासन पत्रिका ने बीजेपी के खिलाफ हमले की बात का जिक्र किया है. ऐसे में कवर पेज और बयान जारी होने के बाद जिला पुलिस को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियातन सुरक्षा उपाय करने के लिए निर्देश दिये गये हैं. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग">https://lagatar.in/militants-put-up-posters-in-barkagaon-hazaribagh-said-contractors-should-work-with-permission/">हजारीबाग

के बड़कागांव में उग्रवादियों ने की पोस्टरबाजी, कहा- ठेकेदार अनुमति लेकर करें काम  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp