Search

पटना: केंद्रीय मंत्री जीतन राम ने सीएम नीतीश से की मुलाकात

Patna: केंद्र में मंत्री बनने के बाद मंगलवार को पटना पहुंचे जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. मांझी ने नीतीश को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. बता दें कि जीतन राम पहली बार सांसद बने हैं और मोदी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री भी बन गए. मांझी को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और उद्योग विभाग मिला है. एमएसएमई विभाग मिलने के बाद जीतन राम ने इस मंत्रालय के जरिए गरीबों के विकास और रोजगार की बात कही. उन्होंने कहा कि वो अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटते. जो जिम्मेदारी मिलती है उस पर सर्वोत्तम काम करते हैं.
बता दें कि जीतन राम मांझी गया की लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार कुमार सर्वजीत को हराकर इस बार लोकसभा में पहुंचे हैं. लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही वो सुर्खियों में बने हुए हैं. कभी बिहार में जदयू के अच्छे प्रदर्शन पर सीएम नीतीश की तारीफ की तो कभी पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने और उनके बेहतर कामों की प्रशंसा करते रहे हैं. जीतन अब एनडीए के घटक दलों में से एक हैं. मांझी पिछले साल भगवान राम पर दिए अपने विवादित बयानों के कारण एनडीए नेताओं के निशाने पर रहे तो कभी नीतीश कुमार ने विधानसभा के अंदर उन पर जमकर हमला बोला. हालांकि अब वे विवादों से अलग केंद्रीय मंत्री की भूमिका में हैं.
इसे भी पढ़ें - नीट-यूजी">https://lagatar.in/supreme-courts-stance-harsh-in-neet-ug-exam-controversy-said-even-0-001-percent-negligence-will-have-to-be-dealt-with-completely/">नीट-यूजी

परीक्षा विवाद में सुप्रीम कोर्ट के तेवर तल्ख, कहा,  0.001 प्रतिशत लापरवाही भी हुई, तो उससे भी पूरी तरह निपटना होगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp