Search

नाव दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों से मिलीं केन्द्रीय मंत्री, कहा डैम पर हो पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध

Koderma : जिले के मरकच्चो स्थित पंचखेरो डैम में हुए नाव दुर्घटना में 8 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर पाकर केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी मंगलवार को संसद सत्र छोड़कर गिरिडीह पहुंचीं. खेतों गांव पहुंचकर केन्द्रीय मंत्री ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी और हमेशा उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया. वहीं उन्होंने कहा कि पूरा कोडरमा लोकसभा क्षेत्र उनका परिवार है और पूरे क्षेत्र के लोग उनके परिजन. जब मेरे परिवार पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा है तो मैं दूर कैसे रह सकती थी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के जिम्मेवार पदाधिकारियों से इस मसले पर लगातार बात हो रही है. पंचखेरो डैम में नाव पलटने से मृत लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई. उक्त राशि गिरीडीह जिला प्रशासन द्वारा दिया गया. रविवार को मरकच्चो के पंचखेरो डैम में नाव पलटने से 8 लोगों की डूबने से मृत्यु हो गयी थी। मृतक सभी 8 लोगों के शव एनडीआरएफ की टीम और जिला प्रशासन के सहयोग से निकाला गया। इसे भी पढ़ें- किरीबुरू">https://lagatar.in/ghatshila-when-the-doctor-refused-to-do-the-post-mortem-the-villagers-protested/">किरीबुरू

: लाइव लोकेशन के तहत हाजिरी बनाने की व्यवस्था हो शुरू
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/muwaza-300x137.jpeg"

alt="" width="318" height="145" />

असुरक्षित नौकायन से परहेज करें लोग- केन्द्रीय मंत्री

वहीं केन्द्रीय मंत्री ने पंचखेरो डैम सहित ऐसे सभी जलाशयों पर, जहां पर्यटन और नौकायन की संभावना है या राज्य सरकार की ऐसी कोई योजना है, प्रशिक्षित गोताखोरों-लाइफ गार्ड की अनिवार्य रूप से तैनाती हो. इसके अलावा ऐसे हर जलाशय पर लाइफ बोट, लाइफ जैकेट जैसे प्रतिरक्षक उपकरणों–सामग्रियों का इंतजाम अनिवार्य रूप से हो. केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आम जनता से भी असुरक्षित नौकायन से परहेज करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि स्थानीय जागरूक नागरिक भी असुरक्षित नौकायन करनेवालों को रोकने का दायित्व उठायें. इसे भी पढ़ें- पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-discussion-on-social-security-pension-schemes-in-the-meeting-of-aajeevika-mahila-sankul-sangh/">पाकुड़

: आजीविका महिला संकुल संघ की बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं पर चर्चा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp