Search

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री जल्द देंगे नमो ई-लाईब्रेरी की सौगात

Ranchi: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ जल्द ही नमो ई-लाइब्रेकी की सौगात देंगे. बुधवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रांची में `नमो बुक बैंक` में अब तक 3.60 लाख किताबें जमा हो चुकी हैं. पूरे झारखंड के 80 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने यहां से किताबें ली हैं. इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-in-patna-caste-census-is-necessary-we-will-provide-participation-to-dalits-and-backward-people-in-the-power-structure/">पटना

में बोले राहुल गांधी, जाति जनगणना जरूरी… सत्ता संरचना में दलितों-पिछड़ों को हम दिलायेंगे भागीदारी …

नमो ई-लाईब्रेरी की शुरुआत

संजय सेठ ने कहा कि जल्द ही नमो ई-लाईब्रेरी की शुरुआत की जाएगी. इस ई-लाईब्रेरी का लाभ कोई भी विद्यार्थी, आम आदमी, पत्रकार बिना किसी शुल्क के ले सकता है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चे इस ई-लाईब्रेरी का लाभ ले सकेंगे और दुनिया की किसी भी लाईब्रेरी को एक्सेस कर सकेंगे.

साइबर क्राइम से बचाव

संजय सेठ ने कहा कि साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जामताड़ा पूरे देश में साइबर क्राइम के लिए प्रसिद्ध है, इसलिए यहां के लोगों को साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा.

पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने का संकल्प

संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि इस संकल्प में उनका भी प्रयास शामिल रहेगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को 140 करोड़ जनता पूरा करे, इसमें वह भी अपना प्रयास कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें -शादी">https://lagatar.in/surbhi-chandna-cried-bitterly-just-a-few-months-after-marriage-and-wrote-being-a-wife-is-not-easy/">शादी

के चंद महीनों बाद ही फूट-फूटकर रोई सुरभि चंदना लिखा-‘पत्नी बनना आसान नहीं
Follow us on WhatsApp