: विजयीदशमी तक इन सड़कों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक, पार्किंग जोन और नो पार्किंग जोन भी चिन्हित
सोशल मीडिया पर फोटो हो रही वायरल
बताया जा रहा तमिलनाडु के एक जिले थेनी में परिवार के पास दस से अधिक डॉग हैं. जब इस परिवार को पता चला कि उनकी एक पालतू डॉग प्रेग्नेंट है और अगले तीन महीने में मां बनने वाली है. तो घरवालों ने गोद भराई का आयोजन किया. गोद भराई का कार्यक्रम का आयोजन इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. आयोजन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे भी पढ़ें -त्यौहार">https://lagatar.in/another-current-of-inflation-to-the-common-man-in-the-festival-cng-png-became-expensive-for-the-second-time-in-13-days/">त्यौहारमें आम आदमी को महंगाई का एक और करंट, 13 दिन में दूसरी बार महंगी हुई सीएनजी-पीएनजी
alt="" width="600" height="400" />
डॉग तीन माह के बाद मां बनने वाली है
जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति ने गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया उनका नाम कुमारसन हैं, उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है. इन सभी को जानवरों से काफी लगाव हैं. वो काफी समय पहले घर में एक डॉग लेकर आए थे. अब डॉग दस से भी ज्यादा हो चुके हैं. उनके घर में पली एक डॉग जिसका नाम सिल्क है, पशु चिकित्सक ने बताया कि वो तीन माह के बाद मां बनने वाली है. परिवार के लोगों को जब पता चला की सिल्क मां बनने वाली है , तो उन्होनें घर में गोद भराई का आयोजन किया. इसे भी पढ़ें -UNSC">https://lagatar.in/in-unsc-india-gave-advice-to-the-world-saying-we-have-failed-to-recognize-the-formidable-forms-of-anti-hindu-religious-terror/">UNSCमें भारत ने दी दुनिया को नसीहत, कहा, हम हिंदू विरोधी धार्मिक आतंक के विकराल रूपों को पहचानने में विफल रहे
परिवार ने अपने रिश्तेदारों को भी आमंत्रित किया.
इस अनोखी गोद भराई के कार्य़क्रम में परिवार ने अपने रिश्तेदारों को भी आमंत्रित किया. यह एक भव्य समारोह था. जिसे देखकर पड़ोसी काफी आश्चर्यजनक थी. लोगों ने बताया कि सिल्क को नए कपड़े पहनाए गए थे, पांच अलग-अलग प्रकार के चावल खिलाए गए, चूड़ियों इत्यादि पहनाये गये थे. परिवार के मालिक कुमारसन ने बताया कि मेरे पास बचपन से काफी डॉग हैं. वे हमेशा हमारे परिवार के सदस्य रहे हैं. हम जो कुछ भी खाते हैं, हम अपने पालतू जानवरों के साथ साझा करते हैं. इसलिए जब हमें पता चला कि सिल्क गर्भवती है, तो हम सभी ने मिलकर गोद भराई आयोजन किया. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-13-october-criminals-became-unbridled-elephants-entered-the-city-dhonis-big-heart-a-horrific-accident-in-nepal-including-many-news-and-videos/">सुबहकी न्यूज डायरी।13 अक्टूबर। अपराधी हुए बेलगाम।शहर में घुसा हाथी।धौनी का बड़ा दिल।नेपाल में भीषण हादसा।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Leave a Comment