Arun Kumar
Garhwa : गढ़वा शहर की एक महिला अंजलि गुप्ता ने स्वरोजगार के लिए आर्टिफिशियल जेवर दुकान खोलने का निर्णय लिया, ताकि अपने पैरों पर खड़ी हो सकें और घर-परिवार का आर्थिक सहयोग भी कर सकें. उन्होंने अपने पति संजय गुप्ता से अपनी इच्छा जाहिर की, तो वे सहर्ष तैयार हो गए. जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी रोड पर उन्होंने जेवर दुकान खोलने का निर्णय लिया. दुकान के लिए पर्याप्त जगह उनके पास थी. उन्होंने आर्टिफिशियल जेवर मंगवाए और शनिवार को दुकान का शुभारंभ करने का फैसला लिया. अंजलि ने दुकान के शुभारंभ के लिए अनोखी पहल की. उन्होंने किसी मंत्री-विधायक की बजाये किन्नर से दुकान का शुभारंभ कराने का फैसला लिया और बतौर मुख्य अतिथि राधा किन्नर की उनकी टीम के साथ आमंत्रित किया. राधा किन्नर और उनकी टीम की सदस्यों ने सामूहिक रूप से फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया. मौके पर राधा सहित उनकी टीम की साथियों ने गीत गाकर आयोजन को यादगार बना दिया. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-wife-and-her-brother-of-the-deceased-arrested-in-the-murder-of-ex-serviceman/">चाईबासा: पूर्व सैनिक की हत्या मामले में मृतक की पत्नी व उसका भाई गिरफ्तार
ऐसा सम्मान दिया, जिसे आजीवन नहीं भूल सकते : राधा किन्नर
राधा किन्नर ने कहा कि हमलोगों के लिए खुशी की बात है कि अंजलि गुप्ता ने उनसे दुकान का उद्घाटन करा कर ऐसा सम्मान दिया है, जिसे हम आजीवन नहीं भूल सकते हैं. आज के समय में किन्नर को बहुत कम लोग इस तरह के कार्यक्रम में अतिथि बनाते हैं या सम्मान देते हैं. उन्होंने कहा कि किन्नर को लोग आज भी दूसरी नजरों से देखते हैं. वर्तमान समय में लोग कोई शुभ कार्य करते हैं तो नेता व मंत्री को बुलाकर उद्घाटन कराते हैं। लेकिनअं जलि गुप्ता ने हम किन्नरों से दुकान का उद्घाटन कर बहुत बड़ा सम्मान दिया है.समाज को संदेश दिया, किन्नरों का करें सम्मान : अंजलि
व्यवसायी अंजलि गुप्ता ने कहा कि समाज में उन्होंने समाज को अलग संदेश देने का प्रयास किया है, ताकि लोग किन्नरों को भी सम्मान दें. उन्होंने कहा कि हमने अब तक चली आ रही परंपरा से अलग हटकर नया किया है. किन्नरों को सम्मान दिया है. समाज के लोग भी उन्हें सम्मान देने के लिए आगे आएं. कहा कि किन्नरों की दुआ व बददुआ बहुत जल्द लगती है. इसे भी पढ़ें :कार्यकर्ता">https://lagatar.in/worker-partys-backbone-strengthen-the-booth-arjun-munda/">कार्यकर्तापार्टी की रीढ़, बूथ को करें मजबूत : अर्जुन मुंडा