Search

अनोखी शादी : वर-वधू ने वैदिक मंत्रों के बजाय भारत के संविधान के प्रति निष्ठा का पाठ पढ़ा

Jamui : बिहार के जमुई जिले में एक अनोखी शादी हुई. जहां पंडितों ने वैदिक मंत्रों के बजाय वर-वधू को भारत के संविधान के प्रति निष्ठा का पाठ पढ़ाया. इस शादी की चर्चा काफी जोरों से हो रही है. दूल्हा- दुल्हन मे संविधान को साक्षी मानकर शपथ लिया और एक – दूसरे से परिणय सूत्र में बंध गये. इसे भी पढ़ें - 13">https://lagatar.in/broken-record-of-13-years-indians-deposited-20700-crore-in-swiss-bank-during-corona-period/91677/">13

साल का टूटा रिकॉर्ड, कोरोना काल में भारतीयों ने स्विस बैंक में जमा किये 20,700 करोड़

मंत्रों की जगह संविधान का लिया शपथ 

मिली जानकारी के अनुसार जमुई जिले के अलीगंज बाजार के रहने वाले पंचदेव विश्वकर्मा के बेटे चंद्रदेव विश्वकर्मा की शादी वैशाली जिले के लालगंज इलाके के सिरसाराम राय गांव के डॉक्टर गजेंद्र शर्मा की बेटी प्रिया शर्मा की शादी बीते 13 मई को हुई थी. शादी समारोह में दुल्हा- दुल्हन ने उनके घर वालों के सामने भारतीय संविधान को अपना सबकुछ मानकर शपथ पत्र पढ़ा और अपना-अपना हस्ताक्षर किया. और दहेज के खिलाफ अभियान में अपनी सहभागिता निश्चित करने का संकल्प लिया. दहेज उन्मूलन अभियान को आगे बढ़ाने के लिए अनोखे अंदाज में शादी की गई. इस शादी में वैदिक मंत्रोच्चारण के जगह पर भारतीय संविधान को साक्षी मानकर शपथ पढ़ा गया, और फिर दोनों ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. संकल्प लेते ही शादी संपन्न हो गयी. इस तरह से हुई शादी की चर्चा पूरे जिले हो रही है. इसे भी पढ़ें -कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-thieves-took-away-scorpions-parked-outside-the-house-police-engaged-in-investigation/91670/">कोडरमा

: घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो ले उड़े चोर, पुलिस जांच में जुटी

दूल्हे के फूफा ने संविधान को सामने रखकर शपथ ग्रहण करवायी

शादी समारोह में शामिल लोगों ने बताया कि दूल्हे के फूफा ने संविधान को सामने रखकर शपथ ग्रहण करवायी. बताया जा रहा है कि दूल्हा चंद्रदेव विश्वकर्मा स्नातक पास होने के बाद झारखंड के गोड्डा में हार्डवेयर का कारोबारी हैं, जबकि दूल्हन पूजा विश्वकर्मा एमकॉम हैं. इसे भी पढ़ें -जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-former-minister-amar-bauri-accused-irfan-ansari-said-his-goons-committed-atrocities-on-dalit-family/91662/">जामताड़ा

: पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने इरफान अंसारी पर लगाया आरोप, कहा- इनके गुंडो ने दलित परिवार पर किया अत्याचार

पूरा परिवार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को मानता है

चंद्रदेव के पिता पंचदेव विश्वकर्मा राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के सचिव है, पंचदेव विश्वकर्मा ने कहा कि उनका पूरा परिवार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को मानता है वे लोग दहेज के खिलाफ है. शादी में वधू पक्ष भी सामान विचारधारा के मिल गए तो बेटे की शादी में मंत्र की जगह पर देश संविधान को अपना सबकुछ मानकर शपथ पढ़ाया गया. इसे भी पढ़ें -भारी">https://lagatar.in/alert-in-uttarakhand-due-to-heavy-rains-ganga-river-flowing-above-danger-mark-in-rishikesh/91655/">भारी

बारिश की वजह से उत्तराखंड में अलर्ट, ऋषिकेश में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp