Advertisement

झारखंड HC में वकीलों का अनोखा विरोध, बंद पड़े एस्केलेटर पर माला चढ़ाकर कर दिया अंतिम संस्कार

Ranchi :  झारखंड हाईकोर्ट में पिछले कई दिनों से बंद पड़े एस्केलेटर का अंतिम संस्कार कर दिया गया. झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी द्वारा लिये गये निर्णय के बाद मंगलवार को हाईकोर्ट के एस्केलेटर पर फूल का माला चढ़ाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतू कुमार, महासचिव नविन कुमार समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे. हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव के मुताबिक, करोड़ों रुपये के खर्च से नये हाईकोर्ट भवन में एस्केलेटर लगाया गया है, ताकि वकीलों और हाईकोर्ट आने वाले अन्य लोगों को आसानी हो. लेकिन एस्केलेटर कई दिनों से खराब पड़ा है. लेकिन अब तक उसे ठीक नहीं किया गया है. इसलिए सांकेतिक रूप से विरोध दर्ज करने के लिए अंतिम उसका संस्कार किया गया और पुष्पांजलि दी गयी. [wpse_comments_template]