Search

मनचले को अनोखी सजा, रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने कराया रक्तदान

Ranchi: रिम्स गर्ल्स हॉस्टल के पास छेड़खानी और अश्लील हरकत कर रहे युवक को पकड़कर दंड स्वरूप रक्तदान कराया गया. रिम्स के जूनियर डॉक्टरों के अनुसार, युवक डुमरदगा का रहने वाला है. जिसका नाम मासूम अंसारी बताया गया है. वह पिछले पांच दिनों से गर्ल्स हॉस्टल के पास छेड़खानी करता था और एमबीबीएस की छात्राओं के सामने अश्लील हरकत करता था. इस बात की सूचना छात्राओं ने सुरक्षाकर्मियों और अपने सहपाठियों को दी. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़कर उससे पूछताछ की और धुनाई भी की. इसके बाद जूनियर डॉक्टरों और सुरक्षाकर्मियों ने थाना की कार्रवाई से बचने के लिए रक्तदान का ऑप्शन दिया. जिसे युवक ने स्वीकार कर लिया और रक्तदान किया. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-your-rights-your-government-dc-gave-information-about-the-schemes-in-your-door-program/">चाईबासा

: आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में डीसी ने योजनाओं की दी जानकारी

रक्तदान के बाद मनचले को दी गयी हिदायत

जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान कराने के बाद युवक के पिता को बुलाकर ऐसा दोबारा नहीं करने की चेतावनी दी और छोड़ दिया. बरियातु थाना के एएसआई ने बताया कि इसे लेकर किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गई है. रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि मारपीट करने के बजाय ऐसे मनचलों से रक्तदान ही कराना ज्यादा उचित उपाय है. इससे रिम्स में लगातार">http://lagatar.in">लगातार

हो रही खून की कमी को दूर भी किया जा सकेगा और दंड भी मिल जाएगा. उन्होंने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले युवाओं से भी ऐसे ही रक्तदान कराने की अपील ही है. इसे भी पढ़ें-वैक्सीनेशन">https://lagatar.in/the-district-administration-had-organized-a-special-camp-for-vaccination-but-did-not-show-any-special-effect/">वैक्सीनेशन

के लिए जिला प्रशासन ने लगाया था विशेष कैंप, पर नहीं दिखा कुछ खास असर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp