: आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में डीसी ने योजनाओं की दी जानकारी
रक्तदान के बाद मनचले को दी गयी हिदायत
जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान कराने के बाद युवक के पिता को बुलाकर ऐसा दोबारा नहीं करने की चेतावनी दी और छोड़ दिया. बरियातु थाना के एएसआई ने बताया कि इसे लेकर किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गई है. रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि मारपीट करने के बजाय ऐसे मनचलों से रक्तदान ही कराना ज्यादा उचित उपाय है. इससे रिम्स में लगातार">http://lagatar.in">लगातारहो रही खून की कमी को दूर भी किया जा सकेगा और दंड भी मिल जाएगा. उन्होंने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले युवाओं से भी ऐसे ही रक्तदान कराने की अपील ही है. इसे भी पढ़ें-वैक्सीनेशन">https://lagatar.in/the-district-administration-had-organized-a-special-camp-for-vaccination-but-did-not-show-any-special-effect/">वैक्सीनेशन
के लिए जिला प्रशासन ने लगाया था विशेष कैंप, पर नहीं दिखा कुछ खास असर [wpse_comments_template]

Leave a Comment