Search

भागलपुर में अनोखी शादी, 36 इंच का दूल्हा और 34 इंच की दुल्हन

Bhagalpur: बिहार के भागलपुर जिले में इस शादी की काफी चर्चा रही. वह इसलिए कि इसमें दूल्हे और दुल्हन का कद सामान्य से काफी कम है. दूल्हे का कद 36 इंच और दुल्हन का 34 इंच है. शादी भागलपुर के नवगछिया में हुई. इसमें बैड-बाजा के साथ काफी संख्या में लोग पहुंचे. सभी दूल्हा और दुल्हन को देखने पहुंचे थे. इस जोड़ी को देखने के बाद सभी सेल्फी लेने लगे. इसे भी पढ़ें-  डेनमार्क">https://lagatar.in/modis-appeal-in-denmark-every-indian-send-5-foreign-friends-to-visit-india-you-become-a-national-ambassador/">डेनमार्क

में मोदी की अपील- हर भारतीय 5 विदेशी दोस्तों को भारत दर्शन के लिए भेजें, आप राष्ट्रदूत बनें    
दुल्हन नवगछिया के अभिया बाजार के किशोरी मंडल उर्फ गुजो मंडल की पुत्री ममता कुमारी है. ममता की उम्र 24 वर्ष है. वहीं मसाढ़ू निवासी बिंदेश्वरी मंडल का पुत्र मुन्ना भारती 26 वर्ष का है. बताया जाता है कि दूल्हा लैलख के एक नृत्य पार्टी में कलाकार है. वहीं लड़की का भाई छोटू छलिया भी काम करता है. उसकी भी ऊंचाई बहुत कम है. वह भी सर्कस में कलाकार है. पिता की मौत के बाद लड़की के भाई पर बहन की जिम्मेदारी आ गयी. भाई ने बहन के लिए वर खोजे और सभी की सहमति से शादी करा दी. ग्रामीणों ने बताया कि शादी के बाद दूल्हा व दुल्हन काफी खुश थे. वे भी अब सामान्य जिंदगी जी सकेंगे. इसे भी पढ़ें-  डेनमार्क">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-denmark-india-eu-free-trade-agreement-soon/">डेनमार्क

में बोले पीएम मोदी, भारत- ईयू फ्री ट्रेड एग्रीमेंट शीघ्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp