दुल्हन घोड़ी पर और दूल्हे राजा कार से शादी करने पहुंचे
alt="" width="1024" height="653" /> दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर बारातियों के साथ चांद चौरा स्थित सिजुआर भवन धर्मशाला से अपने दूल्हे राजा को होटल लेने पहुंची थी. फिर दूल्हन घोड़ी पर आगे-आगे और दुल्हा कार से उसके पीछे-पीछे शादी के मंडप में आया. ये सिलसिला दोनों के जयमाला स्टेज पर आने तक चला. इस दौरान दोनों पक्षों के बाराती भी थे. https://twitter.com/AHindinews/status/1470868347344412672
सीनियर एयर होस्टेस है अनुष्का गुहा
जानकारी के अनुसार, एयर होस्टेस दुल्हनिया अनुष्का गुहा गया के चांदचौरा की रहने वाली है. अनुष्का गुहा एयर लाइंस में सीनियर एयर होस्टेस हैं अनुष्का गुहा की शादी कोलकाता के रहने वाले जीत मुखर्जी से हुई और वो कोलकाता के बड़े बिजनेसमैन हैं. इसे भी पढ़े : निलंबित">https://lagatar.in/action-against-suspended-dsp-anoop-kumar-raid-on-locations-of-ranchi-patna-and-gaya/">निलंबितडीएसपी अनूप कुमार के खिलाफ कार्रवाई, रांची, पटना और गया के ठिकानों पर छापेमारी
समाज में समानता लाने का किया प्रयास
अनुष्का गुहा से जब अनोखी बारात को लेकर सवाल पूछा गया. दुल्हनिया ने कहा कि आज भी लड़के और लड़कियों में भेदभाव किया जाता है. लड़कियों को लड़कों के बराबर लाने के लिए ऐसे मुहिम की बेहद जरूरत है. वहीं दूल्हा ने भी कहा कि इस तरह के काम से समाज मे एक अच्छा संदेश जाता है. इसे भी पढ़े : एक-दूजे">https://lagatar.in/ankita-lokhande-and-vicky-jain-became-each-othersreception-held-at-grand-hyatt/">एक-दूजेके हुए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, ग्रैंड हयात में किया रिसेप्शन
बेटियों के अधिकार के लिए अनोखी पहल
दुल्हन अनुष्का की मां सुष्मिता गुहा गया के प्रतिष्ठित स्कूल के म्यूजिक शिक्षिका हैं. सुष्मिता गुहा ने बताया कि मेरी बेटी पूछती थी कि शादी में दूल्हा ही क्यों बारात ले कर आते हैं, लकड़ियां क्यों नहीं. बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं है. समाज में जितना बेटों का अधिकार है, उतना ही अधिकार बेटियों का भी है. शादी से पहले ही उनकी बेटी ने घोड़ी पर अपनी बारात निकालने की प्लानिंग कर ली थी. हमने सिर्फ इसमें अपनी रजामंदी दी है. इसे भी पढ़े : क्या">https://lagatar.in/what-did-subramanian-swamy-say-pm-modi-should-not-cheat-the-public-in-the-name-of-kashi-vishwanath-temple/">क्याबोल गये सुब्रमण्यम स्वामी! काशी विश्वनाथ मंदिर के नाम पर जनता को न ठगे पीएम मोदी [wpse_comments_template]
Leave a Comment