New Delhi : यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द किये जाने की खबर है. चुनाव नहीं होने की वजह से भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द की गयी है..
">https://lagatar.in/category/desh-videsh/"> नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्लूडब्लू) क्या है
यूडब्लूडब्लू कुश्ती के लिए अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय है. इसकी अध्यक्षता में ग्रीको-रोमन कुश्ती, फ्रीस्टाइल कुश्ती और ग्रेपलिंग सहित कुश्ती के विभिन्न रूपों की पुरुषों और महिला अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं आयोजित होती है. इसके साथ ओलंपिक में होने वाली कुश्ती की देखरेख करना भी शामिल है.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा मान्यता मिली हुई है
इसे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओए) द्वारा मान्यता मिली हुई है. डब्लूएफआई भी इसी संगठन का एक सदस्य है. इस संगठन को पहले इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएटेड रेसलिंग स्टाइल्स (फआईएलए) नाम से जाना जाता था.
कुश्ती संघ के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई हुई?
12 मई को आईओए ने डब्लूएफआई के निवर्तमान अधिकारियों को संघ के संचालन के संबंध में किसी भी तरह के प्रशासनिक कार्य करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. आदेश में अधिकारियों से कहा गया था कि वे कार्यालय के दस्तावेज, वेबसाइट की जानकारी, वित्तीय कामों से जुड़ी चीजें और लॉगिन संबंधी जानकारी समिति को सौंप दें. इससे पहले इस मामले को लेकर यूडब्लूडब्लूनई दिल्ली में होने वाली एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप की मेजबानी भारत से छीन चुका है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment