Rajnish Ranchi : झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी यूनिवर्सल पेंशन स्किम रांची जिले में अबतक शुरू नहीं हो पायी है. सरकार आप के द्वार कार्यक्रम में कुल 23 हजार 746 आवेदन आए थे. जिसमें 20 हजार 378 स्वीकृत हुए. लाभुकों को जनवरी माह से पेंशन मिलना था लेकिन फंड की कमी का हवाला देते हुए इसकी शुरूआत नहीं हो पायी है. वहीं 25 जनवरी को विभाग ने डिमांड के लिए प्रोपोजल भेजा है. प्रोपोजल स्वीकृत होते ही फंड का आवंटन किया जाएगा. इसके बाद लाभुकों के बैंक खातों में पेंशन की राशि भेजी जाएगी. इसे भी पढ़ें- दो">https://lagatar.in/dgp-will-meet-on-february-2-will-review-other-cases-including-murder-dacoity-robbery/">दो
फरवरी को डीजीपी करेंगे बैठक, हत्या, डकैती, लूट समेत अन्य मामलों की होगी समीक्षा [wpse_comments_template]
रांची जिले में अबतक शुरू नहीं हुई यूनिवर्सल पेंशन

Leave a Comment