Ranchi: पूर्वी क्षेत्र विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता ने भाग लेने के रांची विश्वविद्यालय टीम का गठन किया जाना है. इसी कड़ी में 21 दिसंबर को लोहरदगा के बीएस कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड में चयन ट्रायल का आयोजन किया गया है. सुबह 10 बजे तक खिलाड़ियों को रिपोर्ट करना है. भाग लेने वाले कॉलेज के सभी खिलाड़ियों को एडमिशन स्लिप परिचय पत्र, मार्कशीट इंटरमीडिएट, मैट्रिक व सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा एडमिट कार्ड आधार कार्ड और कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा बोनाफाइड स्टूडेंट खिलाड़ियों को साथ लाना होगा.
रांची विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में 13 टीमों ने लिया भाग
रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 आगामी 17 से 20 दिसंबर तक बीएस कॉलेज लोहरदगा में आयोजित है. प्रतियोगिता के सभी मैच नॉकआउट चरण में खेले जाएंगे. प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने भाग लिया है.
इन टीमों ने लिया भाग
1. एसएस मेमोरियल कॉलेज, रांची
2. केसीबी कॉलेज, बेरो
3. डोरंडा कॉलेज, रांची
4. मारवाड़ी कॉलेज, रांची
5. योगदा सत्संग कॉलेज, रांची
6. एसजीएम कॉलेज, रांची
7. आरएलएसवाई कॉलेज, रांची
8. सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची
9. गोस्सनर कॉलेज, रांची
10. बिरसा कॉलेज, खूंटी
11. जेएन कॉलेज, धुर्वा
12. पीपीके कॉलेज, बुंडू
13. बीएस कॉलेज, लोहरदगा
इसे भी पढ़ें – ए राजा के NDA नेता Bad Elements हैं वाले बयान पर लोस में बवाल, माफी की मांग
Leave a Reply