नीतीश के काफिले पर पथराव मामला : पुलिस ने 13 आरोपियों का किया गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान )
बॉडी में मूवमेंट पहले से बेहतर लेकिन ब्रेन नहीं कर रहा रिस्पॉन्स
राजू श्रीवास्तव के हेल्थ को लेकर बात करें तो उनकी हेल्थ में सुधार हो रहा है. उनकी बॉडी में मूवमेंट पहले से बेहतर है. हालांकि ब्रेन अभी भी रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है. कोलकाता से आयी न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर एमवी पद्मा उनका इलाज कर रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 11वें दिन कॉमेडियन का ब्लड प्रेशर कंट्रोल में आया है. साथ ही ऑक्सीजन को बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है. पहले यह 20 फीसदी तक थी. कॉमेडियन अभी भी लिक्विड डाइट पर है. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-heavy-fall-sensex-fell-by-400-points-paytm-shares-rose-2-08-percent/">भारीगिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, पेटीएम के शेयर 2.08 फीसदी चढ़े
12 दिन से एम्स के आईसीयू में भर्ती हैं राजू श्रीवास्तव
बता दें कि 10 अगस्त को जिम में ट्रेडमिल में चलने के दौरान राजू श्रीवास्तव को अचानक दिल का दौरा पड़ा था. उसके बाद से वह दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती है. राजू श्रीवास्तव को अस्पताल में आज 12 दिन हो गये हैं. राजू श्रीवास्तव के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. कुछ तो उनकी सलामती के लिए पूजा-अर्चना और यज्ञ भी कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : अब">https://lagatar.in/now-married-womens-dream-of-becoming-miss-universe-will-be-fulfilled-new-rule-will-be-applicable-from-2023/">अबशादीशुदा महिलाओं का मिस यूनिवर्स बनने का सपना होगा पूरा, 2023 से लागू होगा नया नियम [wpse_comments_template]

Leave a Comment