Search

सोनारी में पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति की मौत

Jamshedpur : सोनारी थाना इलाके के मरीन ड्राइव स्थित स्वर्ण विहार कॉलोनी के सामने टिस्को प्लांट स्टेशन बिजली खंभा के पास बुधवार शाम टाटा एस वाहन ने एक साइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति (45 वर्ष) को धक्का मार दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद तुरंत पीसीआर गाड़ी पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के समय दोमुहानी व आसपास छठ पर्व को लेकर काफी भीड़ थी. इस घटना को वहां के एक दुकानदार ने देखा. उसने दुर्घटना करने वाले टाटा एस वाहन का नंबर देख लिया. इस मामले में सोनारी अहीरा बस्ती के दुकानदार किशोरी ठाकुर के बयान पर पिकअप वैन (जेएच05एटी-8936) के चालक के खिलाफ तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाकर धक्का मारने से मृत्यु होने का मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-prisoner-undergoing-treatment-at-mgm-hospital-escapes-from-mango-bus-stand-lodges-complaint-against-four-jawans/">BREAKING

: एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज
पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है. मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है. दूसरी ओर, पिछले दिनों दिवाली से लेकर बुधवार तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाइक से गिरकर घायल हुए तीन लोगों की मौत हो गई है. उनमें सिदगोड़ा विद्यापति नगर का शेखर यादव (28वर्ष) की मौत टीएमएच में हो गई. घटना नौ नवंबर की है. अन्य मामलों में राजनगर के गाजीडीह निवासी राम राय बारी (47 वर्ष) की मौत एमजीएम अस्पताल में हो गई. आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी निवासी सौरभ विश्वास (30 वर्ष) की मौत भी टीएमएच में हो गई. ये भी बाइक से दुर्घटना का शिकार हुए थे. संबंधित थाना की पुलिस ने गुरुवार को सभी का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp