Search

बरकाकाना में अज्ञात व्यक्ति ने दो जवानों को छुरा मारकर किया घायल

Ramgarh: बरकाकाना जंक्शन में अज्ञात व्यक्ति ने आर्मी के दो जवानों को छुरा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों जवान राजधानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली जाने के लिए खड़े थे.

आर्मी अस्पताल रामगढ़ कैंट भेजा गया

बताया जाता है कि दोनों जवानों के अलावा बरकाकाना जंक्शन में दिल्ली जाने के लिए दर्जनों आर्मी जवान मौजूद थे. उसी समय एक अज्ञात ने आर्मी जवान सुख सागर सिंह और जादवेंद्र सिंह को छुरा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्टेशन परिसर में छुरा लगने के बाद दोनों घायलों को आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के सहयोग से रेलवे अस्पताल बरकाकाना में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एम्बुलेंस से आर्मी अस्पताल रामगढ़ कैंट भेजा गया. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/mamta-banerjees-attack-against-modi-government-told-students-be-ready-to-fight-with-government/">

 ममता बनर्जी का मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, छात्रों से कहा, गोली और गाली सरकार से लड़ने को तैयार रहें
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरकाकाना जंक्शन में राजधानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली जाने के लिए आर्मी के जवान स्टेशन परिसर में खड़े थे. जहां अज्ञात व्यक्ति ने छुरा मारकर इन्हें घायल कर दिया. उस व्यक्ति ने सुख सागर सिंह के पीठ पर छुरा मारा. वहीं जादवेंद्र सिंह के छाती और हाथ पर छुरा मारा. आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/assembly-level-jmm-conference-in-chaibasa-minister-joba-manjhi-called-for-strengthening-the-organization/">चाईबासा

में विधानसभा स्तरीय झामुमो का सम्मेलन, मंत्री जोबा मांझी ने संगठन को और मजबूत बनाने का किया आह्वान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp