आदित्य रॉय कपूर के घर जबरन घुसी अज्ञात महिला, FIR दर्ज

Lagatar desk : हाल ही में एक्टर आदित्य रॉय कपूर से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अज्ञात महिला ने उनके घर में जबरन घुसने की कोशिश की. इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सलमान खान के घर के बाहर कुछ अनजान लोगों द्वारा जबरन प्रवेश करने की कोशिश की गई थी, जिससे उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए थे.अब एक बार फिर ऐसी ही घटना आदित्य रॉय कपूर के साथ घटी है. आदित्य रॉय कपूर के घर घुसी महिला : आदित्य रॉय कपूर के मुंबई में बांद्रा पश्चिम स्थित आवास से यह घटना सामने आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 26 मई को घटी, जब एक्टर शूटिंग के सिलसिले से घर से बाहर थे और उनकी नौकरानी घर पर अकेली मौजूद थीं. शाम करीब 6 बजे दरवाजे की घंटी बजी. जब नौकरानी ने दरवाजा खोला, तो उन्होंने देखा कि एक अज्ञात महिला बाहर खड़ी थी. महिला ने पूछा कि क्या यह आदित्य रॉय कपूर का घर है. नौकरानी द्वारा पुष्टि किए जाने पर महिला ने कहा कि वह एक्टर को उपहार देना चाहती है. हालांकि, महिला के व्यवहार पर संदेह होने पर, नौकरानी ने तत्काल खार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच की जा रही है और यह देखा जा रहा है कि महिला की मंशा क्या थी. दुबई की महिला के रूप में हुई पहचान : इसके बाद शिकायत में बताया गया कि वह महिला घर से ना जाने की जिद कर रही थी. इस कारण सिक्योरिटी और खार पुलिस को जानकारी दी गई . उस महिला ने अपना नाम गजाला झकारिया सिद्दिकी बताया. जो 47 वर्ष की है और दुबई की रहने वाली है. जब उससे अभिनेता के घर में आने के उद्देश्य के बारे में पूछा गया तो महिला ने कोई जवाब नहीं दिया. महिला के ऊपर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पूछताछ जारी है
Leave a Comment