Search

बहरागोड़ा में अविवाहित युवती ने बच्ची को दिया जन्म, नानी ने झाड़ी में फेंका

Bahragoda : बहरागोड़ा थाना अंतर्गत सियालबिंधा गांव की रहनेवाली युवती ने सोमवार को सीएचसी में एक बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद युवती की नानी ने लोक लाज के कारण बच्ची को पास की झाड़ी में फेंक दिया. लोगों ने बच्चे की रोनी की आवाज सुनकर बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सूचना दी. सीएचसी के कर्मी पुलिस की उपस्थिति में बच्ची को वापस केंद्र लेकर आए. अविवाहित युवती के बयान पर पुलिस ने सियालबिंधा गांव के युवक अश्विनी बेरा 22 वर्ष को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब ढाई बजे युवती की मां ने बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिला कराया था. युवक अश्विनी बेरा ने कहा कि युवती के साथ उसका कोई संबंध नहीं है, वह डीएनए टेस्ट कराने के लिए भी तैयार है. उसने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान युवती के साथ प्रेम प्रसंग था. पिछले कई साल से युवती के साथ कोई संबंध नहीं है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp