https://www.instagram.com/reel/DGgKiYyz98u/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> उन्होंने बताया कि जब वो अपने एक्स-बॉयफ्रेंड आदित्य से बात किया करती थीं, तब दिग्विजय उन पर प्रेशर बनाते थे, जिससे उन्होंने आदित्य से बातचीत बंद कर दी थी. उन्नति के मुताबिक, उन्होंने दिग्विजय पर पूरा भरोसा किया था और घंटों उनके साथ बातें करती थीं, लेकिन बाद में पता चला कि सब कुछ झूठ था.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
उन्नति तोमर ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड दिग्विजय पर लगाये कई आरोप,वीडियो वायरल

Lagatardesk : बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी की एक्स गर्लफ्रेंड उन्नति तोमर का वीडियो सामने आया है.जिसमें उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड दिग्विजय पर धोखा और मेंटल स्ट्रेस देने का आरोप लगाया है. हाल ही में उन्नति अपेन इंस्टाग्राम पर लाइव आई जिसमें उन्होंने कई खुलासे किये . उन्नति ने साफ कहा कि उन्होंने दिग्विजय को धोखा नहीं दिया, बल्कि दिग्विजय ने ही उन्हें धोखा दिया. इस दौरान वो भावुक हो रोने लगीं. उन्होंने कहा कि दिग्विजय उन पर दबाव डालते थे और कई बार उन्हें मेंटल स्ट्रेस झेलना पड़ा.
Leave a Comment